Leo

विजय की Leo फिल्म एक मशहूर हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित हो सकती है

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे नए पोस्ट में, विजय की leo फ़िल्म एक फेमस हॉलीवुड फ़िल्म से इंस्पायर हो सकती है, हालांकि हम यहाँ पर किसी भी तरह की स्टेटमेंट पास नहीं कर रहे जस्ट आपको इन्फॉर्मेशन दे रहा है कि ट्रेड में किस तरह की बातें चल रही है।

बताया जा रहा है की Leo फ़िल्म हॉलीवुड की फ़िल्म A History of Violence से इन्स्पाइअर्ड है और ये खबर तब और पक्की लगने लगती है जब इस खबर के बाद नेटफ्लिक्स ने इस फ़िल्म को अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया, इसलिए इसके काफी ज्यादा चान्सेस है की Leo फ़िल्म A History of Violence का हिंदी अडॉप्टेशन हो या फिर उस से इन्स्पाइअर्ड हो।

वैसे आपको बता दू A History of Violence एक ऐसी फ़िल्म है, जिसकी कहानी एक आदमी के अराउंड घूमती है, जो अपनी फैमिली के साथ बस एक पीसफुल लाइफ बिताना चाहता है, मगर उसका क्रिमिनल पास्ट बार बार उसके बीच में आ जाता हैं। वो कहते है ना की क्राइम की दुनिया में घुसना तो आसान है लेकिन निकलना बहुत मुश्किल है, टॉम स्टॉल एक दूर दराज से चेतना में एक रेस्टोरेंट चलाता है और अपनी वाइफ और दो बच्चों के साथ एक पीसफुल लाइफ बिता रहा होता है लेकिन एक दिन होता ये है की उसके रेस्टोरेंट में कुछ लोग उसकी फीमेल कस्टमर को सेक्शुअली असॉल्ट करने लगते हैं।

तो इसके बाद टॉम आकर उस कस्टमर को बचाता है और ये चीज़ इतनी ज्यादा वायरल हो जाती है टॉम के बॉस को उसके ठिकाने का पता चल जाता है। टॉम का बॉस उसे रिझौन करने को कहता है और उसके बाद क्या कुछ होता है ये आपको फ़िल्म में ही देखने को मिलेगा।

तो दोस्तों कुछ इस तरह की इस फ़िल्म की कहानी आपको बता दू हिस्टरी ऑफ वाइअलन्स को हॉलीवुड में का स्टेटस मिला हुआ है और रिपोर्ट्स की मानें तो टॉम स्टॉल के रोल में यहाँ पर विजय नजर आने वाले हैं वहीं तृशा कृष्णन थलपति विजय के वाइफ के रोल में और अर्जुन सरजा मेन विलेन यानी की थलपति विजय के बॉस के तौर पर नजर आ सकते हैं ।

अगर हम हिस्टरी ऑफ वाइअलन्स को फॉलो करें तो यहाँ पर संजय दत्त थलपति विजय के बड़े भाई के तौर पर नजर आ सकते हैं, यहाँ पर संजय दत्त एंथनी दास के रोल में नजर आएँगे और यहाँ पर थलपति विजय के साथ उनका कोई आइडल ब्रदर वाला रिश्ता नहीं होगा।

जहाँ पर सभी लोग सोचना बंद कर देते है की यहाँ पर डेफिनेटली लोकेश कानागराजा अपनी एक अलग कहानी लेते हुए LCU यूनिवर्स से कमाल का इंटरलिंकिंग करेंगे। वैसे आपको बता दू ऐसा कहा जाता है कि लोकेश कानागराजा की पिछली फ़िल्म में जैसे की कैथी को assault on precinct 13 से इन्स्पाइअर्ड बताया जाता है, वहीं बात करें विक्रम को तो इसे बेटर कॉल की इनस्पिरेशन माना जाता है। इसीलिए लिओ से इन्स्पाइअर्ड होने के चान्सेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं, खासकर तब तो और जब रिलीज से ठीक पहले A History of Violence फ़िल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया हो।

इसे भी पढ़िए : क्या Leo Movie Boxoffice पर 1000 करोड़ की कमाई कर पायेगी?

दोस्तों आपको बता दूँ लियो फिल्म को आइमैक्स में भी रिलीज किया जा रहा है, फ़िल्म को ग्रांड डील भी मिली है और ये फ़िल्म अपने रिलीज से पहले 422 करोड़ की रिकवरी करने वाली है, इसमें से 246 करोड़ तो नॉन थेथरीकल राइट्स है। इसके अलावा आपको बता दू 60 करोड़ के ओवरसीज थेथरीकल राइट्स बिके हैं। फ़िल्म अपने रिलीज से पहले ही प्रॉफिटेबल हो चुकी है। वैसे आप लिओ को लेकर कितना एक्साइटेड हैं नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

 

Author: Skymovieshd
On Skymovieshd website, Bollywood, Hollywood, Telugu, and South Hindi movie reviews are given, and hot trending news is updated.

1 thought on “विजय की Leo फिल्म एक मशहूर हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *