नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका, हमारे नई पोस्ट Leo Movie Boxoffice Potential में, दोस्तों इस समय तमिल बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत साहब की मूवी जेलर हर दिन सफलता के नए पैरामीटर सेट करती जा रही है, पंद्रह अगस्त के वीकेंड पर रिलीज हुई इस फ़िल्म ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पांच सौ करोड़ प्लस की धाकड़ कमाई करी है। इसी के साथ ही ये तमिल इंडस्ट्री की वनऑफ द बिगेस्ट फ़िल्म और साल भर की हाइएस्ट ग्रॉसर तमिल फ़िल्म बन चुकी है दोस्तों रजनीकांत साहब को इस फ़िल्म के जरिये काफी लंबे समय के बाद एक बड़ी सक्सेस हासिल हुई है।
दोस्तों पिछले साल कमल हसन साहब को वहीं इस बार रजनीकांत सर को इतनी बड़ी सफलता देखने को मिली है, अब सवाल ये है की क्या कोई तमिल फ़िल्म इस साल इतनी बड़ी सक्सेस को बीट कर पाएगी। तो इस साल कई बड़ी बड़ी फ़िल्में तमिल इंडस्ट्री की तरफ से निकल कर आ रही है, लेकिन सिवाय एक फ़िल्म को छोड़कर आज के तारीख में हम साफ तौर पर ऐसा नहीं कह सकते की ये फ़िल्म जेलर के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। ये है थलपति विजय की अपकमिंग फ़िल्म लिओ, इस फ़िल्म के रिलीज पर सभी की नजरें टिक्की हुई है, इसीलिए आज के हम इस पोस्ट में इसी फ़िल्म पर डिटेल में चर्चा करेंगे जाने के इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पोटेंशिअल कितना हो सकता है।
लिओ बेसिकली थलपति विजय की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जो कि लौकी यूनिवर्स का तो हिस्सा है ही साथ ही साथ थलपति विजय का पैन इंडिया लेवल पर एक बड़ा अटेम्प्ट है। अगर आप गौर करें तो थलपति विजय की अब तक चार फ़िल्म है पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो चुकी है। मास्टर, वारिसों और बिष्ट और इसमें से किसी भी फ़िल्म ने हिंदी बैठक में कोई बहुत बड़ा इम्पैक्ट जेनरेट नहीं किया है। लिओ को लेकर कहा ये तक जा रहा है की ये फ़िल्म थलपति विजय को पैन इंडिया पर एक बड़ी सक्सेस देगी।
Leo Movie Boxoffice Potential
वही इसका पोटेंशिअल सात सौ करोड़ प्लस का बताया जा रहा है और अगर इस फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा निकलता है, तो शुर शॉट ये फ़िल्म हज़ार करोड़ के क्लब को जॉइन करेगी । इसमें थलपति विजय का स्टारडम और डायरेक्टर लोकेश फ़िल्म के लिए एक्स्ट्रा फिगर्स लाने में बेनेफिशियल होगा। दोस्तों डायरेक्टर लोकेश कनागराज आज की तारीख के एक क्लास डाइरेक्टर हैं, जिनकी फ़िल्म को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड रहते हैं, अगर फ़िल्म में लोकेश का नाम जुड़ा है तो ऑडियंस इनके नाम मात्र से ही फ़िल्म देखने पहुँच जाती है वहीं थलपति विजय का भी होना दर्शकों के लिए फर्दर ट्रीट होने वाला है।
दोस्तों वैसे अगर हम थलपति विजय की पिछली फिल्मों का अगर औसत निकाल लें तो इनकी फ़िल्में बड़े ही आराम से अमूमन तीन सौ करोड़ का बिज़नेस कर लेती है। क्योंकि यहाँ पर फ़िल्म का कनेक्शन lcu यूनिवर्स से है इसलिए हम इतना तो एक्सपेक्ट कर ही सकते है की ये फिल्म कमल हासन की फ़िल्म विक्रम के बराबर तो कलेक्शन कर ही लेगी, वहीं इसमें अगर हम थलपति विजय का स्टारडम ऐड कर दें साथ ही साथ हिंदी को नोटिस करते हुए अगर 100 करोड़ का कलेक्शन मान भी लें और चार सौ करोड़ साउथ से साथ ही साथ दो सौ करोड़ ओवरसीज मार्केट से तो ये सब बड़े आराम से कही ना कही 6 सौ से सात सौ करोड़ के बीच फॉल करती है।
आपको बता दूँ इस फ़िल्म को साउथ बेल्ट में बहुत ही ग्राउंड लेवल पर रिलीज किया जा रहा है, अकेले केरला में इस फ़िल्म को साढ़े छे सौ से सात सौ स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है और एक दिन में इस फ़िल्म के तीन हज़ार प्लस शो लेंगें गे। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में थलपति विजय का जबरदस्त क्रेज है वहीं कर्नाटक में भी इनकी फ़िल्में बहुत ही धमाकेदार परफॉर्म करती है, इसलिए आप ये मान के चलिए की इस फ़िल्म को साउथ के चारों इंडस्ट्री के साथ साथ हिंदी बेल्ट का तो सपोर्ट मिलेगा ही वहीं ओवर्सीस मार्केट में थलपति विजय का क्रेज तो हमेशा से रहता ही है, इसीलिए मैं ऐसा मानता हूँ की ये सब बड़े ही आराम से सात सौ करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन टच करेगी ।
तो वही आपको बता दू सेवन स्टुडिओ की ये फ़िल्म है जिन्होंने इस फ़िल्म को ढ़ाई सौ से तीन सौ करोड़ के बजट में तैयार किया है। उन्नीस अक्टूबर को ये फ़िल्म रिलीज होने वाली है, अनिरुद्ध ने इस फ़िल्म का म्यूजिक दिया है साथ ही साथ मनोज परमहंसा नी सिनेमैटोग्राफी को सँभाला है। लिओ फ़िल्म में आपको थलपति विजय के साथ साथ तृशा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, बाबू एंटनी जैसे ऐक्टर्स नजर आएँगे।
यहाँ पर आपको कैथी और विक्रम के साथ फ़िल्म का कनेक्शन देखने को मिलेगा, जिसके जरिए थलपति विजय की लियो एलसीओ का पक्का तौर पर हिस्सा बन जाएगी साथ ही साथ कहा तो ये तक जा रहा है की लिओ का सीक्वल भी आएगा और ये पहली बार होगा कि थलपति विजय अपनी किसी फ़िल्म के सीक्वल में काम करेंगे। टाइटल वीडियो को देखकर हम ये अंदाजा लगा सकते हैं कि थलपति विजय सेटल हैं और एक बेकरी या फिर काइंड ऑफ रेस्टोरेंट रन करते हैं ये एक आम जिंदगी जी रहे हैं मगर इनका डेफिनेटली एक क्रिमिनल पास्ट होने वाला है, जो की डे वन से हम सभी को ऑलमोस्ट क्लियर है ।
आपको क्या लगता है की ये कहाँ तक जाएगी और क्या ये हज़ार करोड़ के क्लब को टच कर सकती है, आप नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर लिखें।
1 thought on “Leo Movie Boxoffice Potential – 1000Cr ?”